स्वच्छ भारत अभियान का विकास खण्ड स्तरीय आलोचनात्मक विेश्लेशण(विकास खण्ड बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेेश के विशेश संदर्भ में)
डा0 मोहम्मद इसरार खाँ, राजपाल
वर्तमान शोधपत्र में शोधकर्ता द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “स्वच्छ भारत अभियान” का सूक्ष्म एवं समालोचनात्मक अध्ययन किया गया है तथा स्वच्छ भारत अभियान की प्रकृति, प्रगति एवं जनस्वभाव तथा जन सहयोग जैसे वस्तुनिश्ठ चरों का मूल्यांकन किया गया है। इस योजना के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों जैसे शौचालयों का निर्माण, साफ-सफाई, श्रमदान आदि का समीक्षात्मक अध्ययन किया गया है। गरीबी के कारण उनके घर, पशुशाला, पीने का पानी, नाली, रास्ता, रसोईघर आदि के अभाव के कारण उन पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाया गया है। इस योजना के प्रति सरकारी जागरुकता तथा व्यवहारिक समस्याओं की समीक्षा की गई है। लाभार्थिंयों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यप्रणाली तथा सम्पादन का अध्ययन करते हुए पाया गया है कि स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोकप्रिय हो रहा है किन्तु सरकारी मशीनरी के कारण अकर्मण्यता तथा भ्रश्टाचार तथा जन सामान्य में प्रचलित धारणाओं एवं आदतों के कारण यह कार्यक्रम अभी भी परिणाम नहीं दे पा रहा।
डा0 मोहम्मद इसरार खाँ, राजपाल. स्वच्छ भारत अभियान का विकास खण्ड स्तरीय आलोचनात्मक विेश्लेशण(विकास खण्ड बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेेश के विशेश संदर्भ में). International Journal of Academic Research and Development, Volume 1, Issue 8, 2016, Pages 61-68